एग्रीअंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन ने मंत्री पटेल से की मुलाकात, मांगों पर मिला सकारात्मक आश्वासन

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 9, 2022

इंदौर। कृषि महाविद्यालय इंदौर में चल रहे चौथे अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले (Farm Tech Asia) का शुभारंभ करने पंहुचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी से एग्रीअंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन (AAWA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राधे जाट के नेतृत्व में मुलाकात की और कृषि विभाग में कम से कम 1500 पदों पर और भर्ती करने का अनुरोध किया गया जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि हम अगली भर्ती भी जल्द से जल्द लाएंगे।

इसके अलावा संगठन ने विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े बैकलॉग के पदों को भरने का भी अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से दोनों पदों को अतिशीघ्र भरने की प्रतिबद्धता जताई। मांगों पर मंत्री की ओर से मिले सकारात्मक रुख पर संगठन ने आभार व्यक्त किया।