दादा दयालु से बोले लोग, दिवाली के बाद प्रदेश से कांग्रेस का कचरा भी निकल जाएगा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 10, 2023

आज भाजपा विधायक और प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने वार्ड 35 के हर घर में दस्तक देकर जनसंपर्क किया। यहां उनके स्वागत के लिए लोगों ने खुब तैयारियां की थी। जब मेंदोला लोगों के बीच पहुंचे तो क्षेत्र की महिलाओं ने उन्हे कहा की जैसे हम दिवाली से पहले घर की सफाई कर कचरा बाहर निकाल देते है। वैसे इस बार दिवाली के बाद प्रदेश की जनता मिलकर कांग्रेस का कचरा बाहर कर देगी। क्षेत्र के युवाओं ने जगह-जगह पर समुह बनाकर भाजपा को फिर से सबसे ज्यादा वोट से जिताने की अपील की।

दादा दयालु से बोले लोग, दिवाली के बाद प्रदेश से कांग्रेस का कचरा भी निकल जाएगा

दादा दयालु से बोले लोग, दिवाली के बाद प्रदेश से कांग्रेस का कचरा भी निकल जाएगा

मेंदोला ने देव दर्शन कर की जनसंपर्क की शुरूआत

विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी और विधायक रमेश मेंदोला ने आज वार्ड 35 में मां भगवती और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। जनसंपर्क के दौरान सौकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने लाड़ले प्रत्याशी के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद ले रहे थे। अपने लाड़ले प्रत्याशी के स्वागत में क्षेत्र की माता बहने अपने हाथों में आरती की थाल सजाकर अपने घर के बाहर खड़ी थी।जैसे ही मेंदोला उनके द्वार पर जाते वैसे ही सभी माता बहने उनकी आरती उतारने लगती और पुष्प माला पहनाकर उन्हे विजयश्री का आशीर्वाद देती। श्री मेंदोला भी उनके हाथों से आरती की थाल लेकर उनकी ही आरती उतारने लगते और उनसे आशीर्वाद लेते।

दादा दयालु से बोले लोग, दिवाली के बाद प्रदेश से कांग्रेस का कचरा भी निकल जाएगा

जनसंपर्क में ये लोग रहे मौजूद

वार्ड 35 के पार्षद राकेश सोलंकी जी, वार्ड 35 की प्रभारी सरिता यादव जी, मंडल महामंत्री धनसिंह दांगी जी, युवा नेता सूरज रजक जी,वार्ड संयोजक राजेश कुशवाहा जी, वार्ड 31 के पार्षद श्री बालमुकुंद सोनी जी, वार्ड 34 के पार्षद श्री संजय चौधरी जी, लियुस यादव, रजत शाह, बूथ अध्यक्ष पप्पू चौराटिया जी, राजू सप्रे जी, कुबेर सिंह राणा जी, सचिन महोबियाजी, रवि राठौर सरोज शर्मा, गुड्डी दीदी, मुन्नियादाव दीदी, निर्मला जी, मीना धारीवाल, मनोज साहू , सरला सालुंके, अरविंद खंडेगर, रवि ठाकुर, मोहन चौहान, चन्द्र किशोर भंडारी ,भास्कर रघुवंशी, ऊषा बैरागी ,लक्ष्मी त्रिवेदी मोहित चौहान, राजा सोलंकी, गजेंद्र गोस्वामी ओम खंडारे,एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

दादा दयालु से बोले लोग, दिवाली के बाद प्रदेश से कांग्रेस का कचरा भी निकल जाएगा