आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

Shivani Rathore
Published:

इंदौर 15 मई, 2024। इंदौर जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) सांवेर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है।

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन www.dsd.mp.gov.in पर नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर या स्वयं भी ऑनलाइन प्रकिया द्वारा कर सकते है। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास होना चाहिए। संस्था में संचालित व्यवसाय विद्युतकार (ELECTRICIAN) तथा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (ELECTRONICS MECHANICS) पाठ्क्रम में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिए प्रवेश प्रभारी श्री दीपक कुमार जाधम (9826155011), सहायक प्रवेश प्रभारी श्री गोविंद राठोर (7566416290) तथा संस्था प्रमुख श्री पी. आर. डबरिया (8109215019) से संपर्क किया जा सकता है।