Indore : मोहन चुघ की कॉलोनी ‘प्लाजो ग्रीन्स’ पर गाज, अवैध रिटेनिंग वॉल तोड़ थमाया नोटिस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 1, 2024

Indore News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नमामि गंगे एवं अमृत प्रोजेक्ट के तहत जल स्रोत के संरक्षण को दृष्टिगत कर रखते हुए जल स्रोत के आस पास बने अवैध निर्माण तथा कैचमेंट एरिया में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते कलेक्टर अशीष सिंह ने 16 तालाबों पर हुए अवैध कब्जों की जॉच शुरु करवाई है और प्रशासन के साथ निगम ने भी इस मामले में कार्यवाही शुरु कर दी।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि जोन 19 वार्ड 75 में मोहन चुघ व नितिन चुघ द्वारा पालदा क्षेत्र में प्लाज़ो ग्रीन्स नाम से कॉलोनी काटी और पास में बहने वाली ‘कान्ह नदी’ में रिटर्निंगवाल खड़ी कर दी, जिससे नदी के जल प्रभाव में बाधा एवं रुकावट होती है।

लिहाज़ा निगम ने कल रिटेनिंग वाल तोड़ने की कार्यवाही की। इसके साथ ही अवैध कॉलोनी निर्माण पर कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किया गया है। महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा ने शिकायत भी की थीं।