राजा की मां से गले मिलकर फूट-फूट कर खूब रोया आरोपी सोनम का भाई, देखें वीडियो

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 11, 2025
Raja Raghuvanshi News

इंदौर के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब धीरे-धीरे खुल रही है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में आज एक बड़ा मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी समेत कुल पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस इन सभी की रिमांड की मांग करेगी और संभवतः आरोपियों के बीच आमना-सामना कराकर सच उगलवाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही, घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन की भी योजना है ताकि अपराध की कड़ियों को और पुख्ता किया जा सके।

राजा की मां से लिपटकर फूट-फूट कर रोया

जहां एक तरफ कानूनी प्रक्रिया तेज हो रही है, वहीं दूसरी ओर इंदौर में सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंच गया। वहां उसने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। घर की दहलीज पर मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोते हुए गोविंद ने माफी मांगी और कहा कि “मम्मीजी, मेरी बहन से बहुत बड़ी गलती हुई है। उसे इसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”


सोनम और राज के बीच नहीं था प्रेम संबंध

इस मुलाकात के दौरान गोविंद ने एक चौंकाने वाला दावा भी किया। उसने कहा कि सोनम और आरोपी राज कुशवाह के बीच कोई अफेयर नहीं था, बल्कि सोनम राज को राखी बांधती थी। गोविंद ने भी राजा के मर्डर की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

11 मई को हुई थी सोनम और राजा की शादी

इस जघन्य हत्या के पीछे की टाइमलाइन भी बेहद महत्वपूर्ण है। सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी। इसके बाद 21 मई को दोनों शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। 23 मई को राजा ने आखिरी बार अपने परिवार से बात की। इसके बाद राजा लापता हो गया और 2 जून को उसकी लाश एक खाई में पड़ी मिली। वहीं, मुख्य आरोपी सोनम पूरे 17 दिन तक गायब रहने के बाद 9 जून को गाजीपुर में पकड़ी गई, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।

अब जब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और कोर्ट में पेशी होने जा रही है, तो इस केस में कई नए खुलासों की उम्मीद है। पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ और सीन रीक्रिएशन के जरिए यह स्पष्ट किया जाएगा कि हत्या की पूरी साजिश कैसे रची गई और कौन-कौन इसमें शामिल था।