भुट्टे का ठेला चलाने वाली महिला से अवैध रुप से रूपये माँगने वाला बदमाश, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे।

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 18, 2021

इन्दौर (Indore News ): –  पुलिस थाना जूनी इंदौर पर दिनांक 17.08.2021 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.08.2021 की रात्रि करीबन 09 बजे सेवक एवेन्यू के पास पलसीकर इंदौर पर भुट्टे का ठेला लगा कर भुट्टे बेंच रही थी कि तभी एक मोटर साईकिल पर सवार लडको ने नशा करने के लिये डरा धमकाकर 2000/- रुपये मांगे तो नही देने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर मे अपराध क्रमांक 343/2021 धारा 327,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना के दौरान पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए दिनांक 18.08.2021 को आरोपी चिराग सिंह कुशवाह पिता यशवीर सिहं कुशवाह उम्र 22 साल नि. 2009 न्यू द्वारिकापुरी को गिरफ्तार किया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन उसकी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 09 एनवाय 9102 को भी जप्त किया गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर क्षेत्र का आदतन बदमाश है। आरोपी पहले भी लूट के आरोप में थाना जूनी इन्दौर एवं अन्नपूर्णा थाने से जेल जा चुका है।

उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम उनि प्रदीप यादव , आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।