इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको की बैठक लेकर शहर में किसी भी प्रकार से सी एंड डी वेस्ट को अनाधिकृत रूप से खुले में तथा यहां-वहां फेंकने वालो पर न्यूनतम रूपये 5 हजार का स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये निगम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही इंदौर 311 मोबाईल एप के माध्मय से निगम द्वारा शहर के नागरिको की विभिन्न समस्याओ का निराकरण भी समय सीमा में किया जा रहा है, इसी इंदौर 311 मोबाईल एप पर शहर के घरो तथा अन्य स्थानो से निकलने वाले सी एंड डी वेस्ट को निर्धारित शुल्क जमा कर सी एंड डी वेस्ट उठवा सकते है।
![Indore News : सी एंड डी वेस्ट खुले में फेंकने पर लगेगा 5 हजार का स्पाॅट फाइन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/03/PRATIBHA-PAL.jpg)
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रो में लगातार निगरानी रखे कि किसी भी स्थान पर अनाधिकृत रूप से सी एंड डी वेस्ट ना फैंका जाये, आयुक्त ने समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देशित किया कि अनाधिकृत रूप से सी एंड डी वेस्ट फैकते पाये जाने पर कम से कम 5 हजार का स्पाॅट फाईन किया जावे।