लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन बनने के बाद भागीरथपुरा वाले हो जाएंगे करोड़पति : कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 4, 2023

इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का रोड शो और नुक्कड़ सभा का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विजयवर्गीय ने भागीरथपुरा में रोड शो और नुक्कड़ सभा की। इस वार्ड के पार्षद विजयवर्गीय के चुनाव संचालक कमल वाघेला है। ऐसे में अपने वार्ड में हुए रोड शो और नुक्कड़ सभा के लिए वाघेला ने बड़ी तैयारी की थी। रफेली शिव मंदिर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद विजयवर्गीय का रोड शो शुरू हुआ जोकि भागीरथपुरा मेन रोड होते हुए पुलिस चौकी पर समाप्त हुआ।


रोड शो के दौरान जगह जगह पर मंच और घरों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रहवासियों ने घरों के बाहर दिए लगाकर विजयवर्गीय का स्वागत किया। विजयवर्गीय के रथ पर चढ़कर कई स्थानों पर बच्चियों ने विजय तिलक कर आशीर्वाद दिया। रोड शो में विजयवर्गीय के रथ के साथ सैकड़ों लोग चलते रहे, वही अलग अलग मंच से हजारों लोग स्वागत के लिए आतुर खड़े रहे। रोड शो का भव्य आतिशबाजी कर जगह जगह स्वागत किया गया। कई स्थानों पर रथ पर खड़े रहकर ही नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने नशे के विरुद्ध काम करने और क्षेत्र का विकास करने की बात कही। पूरा भागीरथपुरा स्वागत करने उमड़ पड़ा। जिस तरह से स्वागत किया गया इस पर कैलाश बोल पड़े कि यह जनसंपर्क रैली नही बल्कि विजय जुलूस नजर आ रहा है। 3 साल में यहां रेलवे स्टेशन बन जायेगा, आपकी प्रॉपर्टी का भाव वही होगा जो जवाहर मार्ग का है। आप सभी करोड़पति बनने वाले हो।

कोरी कोली समाज के सम्मेलन में शामिल हुए
भागीरथपुरा में रोड शो और नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद विजयवर्गीय कोरी कोली समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में विजयवर्गीय को सुनने के लिए हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में भजन संध्या में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रभु भक्ति में झूमते हुए गरबा करती रही।