Indore News : मालवा-निमाड़ के 29.52 लाख उपभोक्ताओं को मिली 1 रूपए यूनिट बिजली

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 27, 2021
electricity bill

इंदौर (Indore News) : राज्य शासन की सस्ती बिजली की योजना से मालवा-निमाड़ में एक माह के दौरान 29.52 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रूपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 100 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सस्ती बिजली योजना का नियमानुसार प्रभावी क्रियान्वयन कर लाखों उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले तीस दिनों के दौरान इस योजना से 29 लाख 52 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। प्रत्येक उपभोक्ता को 300 से लेकर 512 रूपए की सब्सिडी प्रदान दी गई है। कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को सौ करोड़ रूपए के लगभग सब्सिडी मुहैया कराई गई है। इन उपभोक्ताओं के एक माह के दौरान बिल 100 से लेकर 400 रूपए तक आए है।

श्री तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में सर्वाधिक लगभग पौने चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि प्रत्येक जिले में भी दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। अन्य जिले में भी एक लाख से पौने दौ लाख उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रूपए यूनिट में 100 यूनिट तक बिजली प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में दैनिक 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है, तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है।

बिल समय पर भरने की अपील
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर जमा करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, योजना के अनुरूप तैयार बिल की राशि समय पर जमा कर उपभोक्ता बिजली कंपनी को सहयोग प्रदान करे।