IIM इंदौर का 21वां और 22वां दीक्षांत समारोह संपन्न

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 14, 2021

भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) 13 जून, 2021 को अपना 21वां और 22वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। यह आयोजन ऑनलाइन मोड में आयोजित किया  और दोनों दीक्षांत समारोह अलग-अलग लिंक पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ । सुरेश नारायणन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, नेस्ले इंडिया दीक्षांत भाषण दिया । 21वें दीक्षांत समारोह के दौरान आठ प्रमुख कार्यक्रमों से कुल 741 छात्र स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 22वें दीक्षांत समारोह में सात प्रमुख कार्यक्रमों के 698 छात्र स्नातक हुए।