Indore News : स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को 2.59 करोड़ का फायदा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 22, 2021

इंदौर (Indore News) : बिजली कंपनी की स्मार्ट मीटर योजना से बिजली उपभोक्ताओं को भी फायदा पहुंच रहा है। रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति से चलने वाले स्मार्ट मीटर पावर फैक्टर की गणना स्वतः कर लेते है। 0.85 से उपर के पावर फैक्टर पर एक रूपए प्रति यूनिट की छूट मिलती है। बिजली कंपनी ने अब तक 1.22 लाख बिलों पर 2.59 करोड़ की पावर फैक्टर छूट स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओ को दी है।

पावर फैक्टर बिजली उपकरणों के आदर्श उपयोग व किसी भी फैक्टरी, परिसर की बिजली फिटिंग अच्छी होने के बाद गणना में दर्ज होता है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पावर फैक्टर से इंदौर में सबसे ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। हर माह हजारों उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जा रही है।

अब तक करीब 1.22 लाख बिलों में पावर फैक्टर छूट प्रदान की गई है। रतलाम, उज्जैन, महू व खरगोन में भी स्मार्ट मीटर वाले पात्र उपभोक्ताओं को पावर फैक्टर का लाभ दिया जा रहा है