Indore News : वकीलों ने किया थाने का घेराव और चक्काजाम, जानें क्या हैं पूरा मामला?

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 15, 2025
Indore News

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में खाकी, काला कोट और मुकदमे से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। इस मामले को लेकर वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया और कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम के कारण वहां पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। खबर
लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।

वकीलों ने किया थाने का घेराव और चक्काजाम

मामला तब तूल पकड़ा जब पुलिस ने वकीलों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस आरोप के बाद, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें वकीलों को एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद, बड़ी संख्या में वकील परदेशीपुरा थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया। वकील नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया है।

वकीलों का विरोध प्रदर्शन थाने तक ही सीमित नहीं रहा। कुछ वकील हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम करने पहुंचे, जिससे वहाँ भारी ट्रैफिक जाम हो गया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।