इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब बैतूल स्टेशन पर भी मिलेगा ठहराव, आदेश जारी

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 11, 2023

बैतूल सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर और नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बैतूल स्टेशन पर भी ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। बता दे कि, पिछले शेड्यूल में इस गाड़ी को सिर्फ इटारसी में ठहराव देने का निर्णय था। इसके अलावा, आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत को भी रीवा तक एक्सटेंशन दी गई है।

दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को बैतूल स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। नया शेड्यूल अनुसार, इस गाड़ी का विवरण निम्नलिखित है।

इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब बैतूल स्टेशन पर भी मिलेगा ठहराव, आदेश जारी

गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छ: दिन, रविवार को छोड़कर) इंदौर स्टेशन से 06.10 बजे प्रस्थान करेगी।

06.50 बजे उज्जैन पहुंचकर, 06.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान करेगी।

09.10 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.15 बजे भोपाल से प्रस्थान करेगी।

10.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.40 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी।

11.58 बजे बैतूल पहुंचकर, 12.00 बजे बैतूल से प्रस्थान करेगी।

अंत में, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इस नये शेड्यूल के अनुसार, यात्रियों को अब बैतूल स्टेशन पर भी ठहरने का अवसर मिलेगा, जो उनकी सुविधा को बढ़ावा देगा।