इंदौर: कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सफाई मित्रों को पीपीई कीट, मास्क, सेनीटाइजर का वितरण

Akanksha
Published:

इन्दौर दिनांक 02  जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में  स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को देश में स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले निगम के सफाई मित्रो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, झोनवार/वार्डवार पीपीपी किट, मास्क, सेनीटाइजर, ग्लब्ज, फ्लोसेंट जैकेट  व अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इंदौर: कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सफाई मित्रों को पीपीई कीट, मास्क, सेनीटाइजर का वितरण

सहायक आयुक्त आरती खेडेकर ने बताया कि निगम के झोन 1, 8, 5 के समस्त  वार्डो में पदस्थ सफाई मित्रो वे कर्मचारियों को  कोरोना संक्रमण की  रोकथाम  हेतु सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पीपीपी किट,  मास्क,  सेनीटाइजर, ग्लब्ज, फ्लोसेंट जैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर संबंधित झोन के स्वस्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, सीएसआई शैलेश पाल, प्रभारी स्वास्थ्य सेवा यूनिट राजेश करोसिया, दरोगा व महिला तथा पुरूष सफाई मित्र उपस्थित थे।