मेट्रो स्टेशनों की तर्ज पर प्रदेश के इस शहर में बन रहे डिजिटल बस स्टॉप्स, इन स्मार्ट सुविधाओं से होंगे लैस

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 16, 2025
Indore News

Indore News : इंदौर शहर में यात्रियों के लिए सुविधाजनक और अत्याधुनिक डिजिटल बस स्टॉप्स बनाए जा रहे हैं, जिनकी कुल लागत 16 करोड़ रुपये आएगी। इन स्मार्ट बस स्टॉप्स का निर्माण पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर किया जा रहा है, जिससे नगर निगम या एआइसीटीएसएल पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। हर बस स्टॉप की अनुमानित लागत 8 लाख रुपये होगी और इसका उपयोग 25 साल तक विज्ञापन के लिए किया जाएगा।

बड़े शहरों की तर्ज पर डिजिटल बस स्टॉप्स

यह डिजिटल बस स्टॉप्स मेट्रो स्टेशनों की तरह आधुनिक होंगे, जिससे यात्रियों को न सिर्फ बस के आने-जाने की जानकारी मिल सकेगी, बल्कि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पहले डिजिटल बस स्टॉप का मॉडल बॉबे हॉस्पिटल चौराहे के पास तैयार किया जा चुका है, और जल्द ही सभी 200 बस स्टॉप्स का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

स्मार्ट सुविधाओं से लैस होंगे नए बस स्टॉप्स

स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह के अनुसार, पुराने 200 बस स्टॉप्स को तोड़कर नए और अत्याधुनिक बस स्टॉप्स बनाए जा रहे हैं। इन स्टॉप्स पर यात्रियों को बस के आने का समय, रूट जानकारी, सीसीटीवी सुरक्षा, यूएसबी चार्जिंग प्लग, रैंप जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही, बस स्टॉप्स के आस-पास बैठने की जगह, लाइब्रेरी, बेबी फीडिंग रूम जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

यात्रियों के लिए और भी सुविधाएं

इन डिजिटल बस स्टॉप्स पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जैसे:

  • सीसीटीवी सर्विलांस: यात्रियों की सुरक्षा के लिए।
  • यूएसबी चार्जिंग प्लग: मोबाइल चार्ज करने की सुविधा।
  • पब्लिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम: बस के आने-जाने का सही समय और रूट की जानकारी।
  • रैंप: दिव्यांग यात्रियों के लिए।
  • महिला हेल्पलाइन और इमरजेंसी नंबर: सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए।