Indore Breaking : कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। आठ दिनों से अलग-अलग ठिकानों पर की जा रही इस कार्रवाई में अब तक 4.5 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की कीमत का आकलन भी चल रहा है।
अग्निहोत्री के साथ-साथ इंदौर के विपुल अग्रवाल और तरुण श्रीवास्तव समेत कुल 24 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इस कार्रवाई में अधिकारियों ने कई शैल कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जो गोलू की कथित वित्तीय गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सिंगापुर टाउनशिप से मिले अवैध हथियार
छापेमारी के दौरान लसूड़िया के सिंगापुर टाउनशिप में तरुण श्रीवास्तव के घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और तरुण के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, तरुण श्रीवास्तव मुंबई में हैं और उनकी पत्नी व भाई से पूछताछ चल रही है।
खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने की तैयारी में था गोलू अग्निहोत्री
सूत्रों के मुताबिक, गोलू अग्निहोत्री खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने की तैयारी में थे। दुबई में उन्होंने कई कंपनियां रजिस्टर्ड करवाई थीं, जिनमें उनके परिचितों के नाम पर भी दस्तावेज मिले हैं। ईडी ने गोलू के लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त किए हैं, जो इस नई योजना की ओर इशारा करते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन इंवेस्टमेंट की जांच
ईडी ने गोलू के वित्तीय लेन-देन और निवेश को लेकर गहन जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, गोलू की गतिविधियों पर पिछले छह महीनों से नजर रखी जा रही थी। उनके दुबई में किए गए निवेश और कंपनियों की जांच भी जारी है। ईडी ने फॉरेन मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गोलू पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
कांग्रेस नेता के करीबियों पर भी कार्रवाई के संकेत
सूत्रों का कहना है कि ईडी गोलू के करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है। गोलू के दफ्तरों का विवरण, उनके पार्टनर्स और दुबई में हुए निवेश की भी जांच की जा रही है।