Indore Breaking : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर अशनीर ग्रोवर पर दर्ज हुआ केस

Deepak Meena
Published:

Indore News : इंदौर की स्वच्छता पर विवादित बयान देने वाले फोन-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, अशनीर ग्रोवर खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। Indore Breaking : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर अशनीर ग्रोवर पर दर्ज हुआ केस

जानकारी के लिए बता दें कि, एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अशनीर ग्रोवर ने इंदौर के स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इंदौर में स्वच्छता सर्वे को खरीदा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें इंदौर से ज्यादा भोपाल पसंद आता है। उनके इस विवादित बयान के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उचित कार्रवाई करने मानहानि का नोटिस भी भेजने की जानकारी दी थी।

Indore Breaking : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर अशनीर ग्रोवर पर दर्ज हुआ केस

गौरतलब है कि, अशनीर ग्रोवर इंदौर में आयोजित हुए ट्रेड फेयर एंड बिजनेस कॉन्क्लेव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। अशनीर ग्रोवर के इस तरह के जवाब के बाद युवक ने उन्हें इंदौर की स्वच्छता की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने सर्वे खरीदा है। अशनीर ग्रोवर के बयान के बाद लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।