MP

Indore: भोपाल के बाद अब इंदौर के बीआरटीएस पर उठ रहे कई सवाल, महापौर ने दी इस पर प्रतिक्रिया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 27, 2023

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बीआरटीएस कारिडोर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हटाने का निर्देश देने के बाद अब मिनी मुंबई इंदौर के बीआरटीएस पर अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्‍या इंदौर में भी बीआरटीएस कारिडोर को भी हटा दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारें में इंदौर नगर निगम महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है।

बता दें पुष्‍यमि‍त्र भार्गव ने इस मामलें में कहा है कि कु‍छ विषयों को लेकर मैं निश्‍चित तौर पर सीएम से चर्चा करूंगा, लेकिन इंदौर के बीआरटीएस को लेकर ये बात महत्‍वपूर्ण है कि देश में नंबर 2 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बीआरटीएस के माध्‍यम से हम चला रहे हैं। उन्‍होंने ये कहा कि ये एक प्रोग्रेसिव स्‍टेप है, कुछ अच्‍छा करने का प्रयास है।

लोगों के सुझाव लेकर होगा निर्णय

Indore: भोपाल के बाद अब इंदौर के बीआरटीएस पर उठ रहे कई सवाल, महापौर ने दी इस पर प्रतिक्रिया

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अगर इसमें से कुछ अच्‍छे रिजल्ट आते हैं तो उस पर अच्छी तरह से अध्‍ययन कर और लोगों के सुझाव लेकर फ‍िर कोई निर्णय किया जाएगा। बीते दिन कल भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में पहली हुई बैठक में भोपाल में बीआरटीएस को हटाने पर सहमत‍ि बनी है। इस बैठक में जनप्रतिन‍िध‍ियों ने बीआरटीएस के कारण यातायात में परेशानी आ रही है और कई दिक्‍कतों को सामना करना पड़ रहा है।