Indore Breaking: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 3 युवक की डूबने से मौत, दो को बचाया

bhawna_ghamasan
Published:
Indore Breaking: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 3 युवक की डूबने से मौत, दो को बचाया

मध्य प्रदेश के इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर खदान के गड्ढे में गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। दो युवक को बचा लिया गया। यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

गांधीनगर क्षेत्र में पानी से भरी खदान में गणपति विसर्जन करने आए पांच नाबालिक बच्चे डूबे। जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई और दो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल में पहुंचाया गया।

गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चे गणेश विसर्जन के लिए सुपर कॉरिडोर पर आए थे। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद नहाते समय अनीश, अमन और भय्यू की डूबने से मौत हो गई। जबकि उनके दो साथियों को बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह बच्चे घर पर बिना बताए सुपर कॉरिडोर गए थे।