आयकर विभाग उत्तर प्रदेश ने MP में की बड़ी कार्रवाई, जीडी फूड्स के ठिकानों पर की छापेमारी

RitikRajput
Published:

Breaking News: आयकर विभाग आईटी उत्तर प्रदेश ने मध्यप्रदेश में जीडी फूड्स पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दे कि, इंदौर और देवास में जीडी फूड्स के मालिक जीडी बाहेती के घर और फैक्ट्री पर आयकर विभाग आईटी उत्तर प्रदेश की सर्चिंग चल रही है। इंदौर के न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वायर में बाहेती के घर पर कानपुर से आईं दो अलग-अलग टीमें छानबीन कर रही हैं। लोकल पुलिस भी मौजूद है।

देवास में मक्सी रोड पर जीडी फूड्स की एक यूनिट है, जहां पारले बिस्किट बनाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग ने रेड की है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई की जा रही है।