भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला गया स्कूलों का टाइम, कलेक्टर ने दिया आदेश

diksha
Published:

भोपाल। गर्मी को देखते हुए राजधानी भोपाल में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. ये आदेश सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है जिसके तहत अब स्कूलों का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ही रहेगा.

भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला गया स्कूलों का टाइम, कलेक्टर ने दिया आदेश

बता दें पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार अपने तेवर दिखाते नजर आ रही है. शहर का तापमान लगातार 40 डिग्री के ऊपर मापा जा रहा था. वही प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें भोपाल का नाम भी शामिल है. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कर दिया है.

Must Read- इस सुपरस्टार ने ली Bharti Singh के बच्चे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी, वायरल हुआ Video

आदेशानुसार सभी स्कूलों को विद्यार्थियों की छुट्टी 12:00 बजे तक करना होगी इसके बाद विद्यालय संचालित नहीं किए जाएंगे. परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार संचालित की जाएगी. जिला कलेक्टर द्वारा लिखित आदेश इस संबंध में जारी कर दिया गया है.