उज्जैन में डॉग को मारने से मना किया तो परिवार पर किया हमला : पत्नी बेटा-बेटी की तलवार से काटकर की हत्या

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 20, 2023

Ujjain : उज्जैन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। फिर पति ने खुदकुशी कर ली। दंपति के दो अन्य बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने शराब पी हुई थी और उसने कुत्ते को मारने से रोकने पर परिवार पर तलवार से हमला कर दिया।


आपको बता दे की, मामला बड़नगर के बालोदा का हैं, जहा शनिवार रात को यह घटना हुई। उसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि, बालोदा निवासी दिलीप पवार के घर में उसपर कुत्ता भोंक रहा था।

इसके कारण वो तलवार लेकर कुत्ते की ओर दौड़ा, जिससे उसकी पत्नी गंगा पवार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पत्नी पर तलवार से वार कर दिया, बचाव करने की कोशिश में बेटी नेहा (17) और फिर बेटे योगेंद्र (14) पर भी तलवार से हमला किया गया। जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में दिलीप ने खुदकुशी करने के लिए तलवार से अपना गला काट लिया। घर में मौजूद और दो अन्य बच्चे (बेटा-बेटी) ने छत पर भागकर से कूदकर अपनी जान बचाई।

अस्पताल में भर्ती दिलीप के बेटे तपेंद्र ने बताया कि पिता शराब पीते थे और सट्‌टा भी खेलते थे। बेटी बुलबुल ने बताया कि पिता शराब के नशे में थे और हमें मारने के लिए तलवार लेकर दौड़े।