अगले कुछ घंटो में इन जिलों में मानसूनी हवाओं-आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 22, 2024
MP Weather

पिछले कुछ दिनों से राज्य में प्री-मानसून के तहत कई जगहों पर भारी बारिश देखी गई है। हालाँकि अब बालाघाट समेत कुछ दक्षिणी जिलों में मानसून प्रवेश कर चूका है। साथ ही, मौसम विभाग ने बताया कि 25 जून तक पुरे प्रदेश में मानसून फ़ैल सकता है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस वक्त राज्य के दक्षिण भागों में भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा शहर के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

‘इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट’

मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया, “वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे राज्य में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। यह मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। शनिवार को जबलपुर, पांढुर्ना, विदिशा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बालाघाट, मंडला, और कटनी में तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ बौछारें और हवाएं चलेंगी।”

‘इन जिलों में येलो अलर्ट’

बीतन दिन शुक्रवार की रात भोपाल और सीहोर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को राजगढ़, शाजापुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।