अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 29, 2024

MP Weather: प्रदेश में अभी भी ठंड का प्रकोप नहीं गया है। ऐसे में अब मार्च का महीना भी शुरू होने वाला है, जिसके चलते मार्च के महीने में भी कड़ाके ठंड का प्रकोप एक बार से देखने को मिलेगा। आपको बता दें प्रदेश में मार्च की शुरूआत भी ठंड के साथ जोरदार बारिश के साथ होगी। ऐसे में मौसम विभाग प्रदेश वासियों के लिए अलर्ट जारी की गई है। प्रदेश में एक बार से मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा। बता दें मौसम में बदलाव के चलते आंधी तूफान, ओलावृष्टि, बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज रात से मौसम बदलेगा और अगले दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक मार्च को अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खरगोन , बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि अन्य जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

प्रदेश के 5 बड़े जिलों का तापमान

अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में मार्च महीने की शुरूआती दिनों में ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, खरगोन, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा में ओले गिरने की आशंका जताई है। ऐसे साथ ही प्रदेश के 5 बड़े शहरों के तापमान की बात की जाए, राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 12.8, इंदौर में अधिकतम तापमान 30.8, न्यूनतम 15.6, ग्वालियर में अधिकतम पारा 27.3, न्यूनतम 11.2, जबलपुर में अधिकतम पारा 26.6, न्यूनतम 15.2 और उज्जैन में अधिकतम पारा 30.5 डिग्री और न्यूनतम 14.0 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।