सांवेर में विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर किया वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 17, 2021

इंदौर 16 नवम्बर, 2021
इंदौर जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाने के महाअभियान में जन-जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा निरंतर किये जा रहे है। इसी सिलसिले में आज सांवेर में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री रवीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बी.ई.ओ. श्री पी.डी. सरवैया एवं बी.आर.सी. श्री राजीव भावसार के द्वारा विकासखण्ड के समस्त शालाओं के बच्चों द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन जागरूकता रैलिया निकाली गई।

ALSO READ: Indore News: प्रशिक्षण और व्यवस्था प्रभारी बने कमल बाघेला और निरंजनसिंह चौहान

जिसमें शिक्षक एवं बच्चों द्वारा घर की कुंडी खटखटा कर कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दूसरे डोज में “शेष कौन- कौन व्यक्ति है” प्रश्न के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने हेतु विकासखण्ड के समस्त शासकीय माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेन्ड्री के कुल 108 विद्यालयों द्वारा रैली का आयोजन कर वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ।
देश में फैली महामारी से जमीनी स्तर से निपटने के लिए उक्त कोविड टीकाकरण जागरूकता महाअभियान में विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिका, बी.आर.सी. बी.ई.ओ, नगर परिषद सांवेर के अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर के अधिकारी- कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जनजागरूकता रैली विशेषकर अंदरूनी बस्तियो एवं सांवेर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डकाच्या, मांगलिया, पालिया, चन्द्रावतीगंज धरमपुरी, अजनोद, माताबरोडी, जिन्दाखेडा, मांगलिया अरनिया, कदवाली बुजुर्ग, फरसपुर एवं अन्य ग्रामों में निकाली गई ।
कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सांवेर की बालिकाओं एवं एन.एस.एस के कैडेट द्वारा उक्त कोविड टीकाकरण जागरूकता महाअभियान कार्यक्रम मे सांवेर नगर के अंदरूनी बस्तियों जैसे तेजाजी चौक, धोबी मोहल्ला, माणक चौक, बड़ा रावला, छोटा रावला, टेंशन चौराहा, आदि बस्ती मे घूम कर टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। इसके साथ ही टीका नहीं लगवाने वालों को समझाइश भी दी गई।