IMD Alert : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 8, 2023

MP Weather : मानसून ने पूरे देश में अपनी दस्तक दे दी है। कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, तो कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है। कहीं कहीं तो यह आलम है कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वही हम मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां भी कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कई जगह कड़ी धूप भी निकल रही है।

पिछले 24 घंटे में सागर में सबसे ज्यादा 2.53 इंच पानी गिरा। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके कारण आने वाले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के 6 जिलों सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा, रायसेन और नरसिंहपुर जिले में अति भारी बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश होती रही।

मध्यप्रदेश के 60% हिस्से में तेज बारिश का दौर है। मध्यप्रदेश के जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई। उसमें रीवा, चंबल, शहडोल, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून ने 24 जून को अपनी दस्तक दे दी थी। वहीं 25 जून को मानसून ने प्रदेश के कई हिस्से को कवर किया था। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर जिला में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। बरसात की हलचल शुरू होने के साथ ही मानसूनी बरसात का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।