IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: August 4, 2023

MP Weather Update: देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है। कई राज्यों में तो हालात ऐसे बन चुके हैं कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। कई जगह बाढ़ की स्थिति भी बन गई है। बात यदि मध्यप्रदेश की करें तो यहां भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में ही मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति तक बन गई है।

वहीं मौसम विभाग ने अब आने वाले समय के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि भारी बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी हुई सोयाबीन की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसलें पीली पढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीर छा गई है।

IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

लेकिन अभी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। लगातार हो रही बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में मौजूद तमाम पुल और तालाब बहते हुए नजर आ रहे हैं। बस यातायात भी लगातार हो रही बारिश की वजह से ठप हो गया है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं हाल ही में बरगी डैम के भी गेट खोले गए हैं, जिसकी वजह से नर्मदा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लगातार मौसम को लेकर अपडेट दी जा रही है और तटीय इलाकों पर बसने वाले लोगों से घर से बाहर ना निकलने और व्यवस्थित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है। भोपाल में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। जबलपुर में बीते 48 घंटे में 11 इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गुरुवार देर रात बरगी डैम के 15 गेट खोले गए है। आज शुक्रवार को भी 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पाटन-दमोह के हिरण नदी के पुल पर 5 फीट ऊपर से पानी गुजर रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पाटन पुलिस पुल पर तैनात की गई है। वहीं दमोह में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम था, लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे स्थगित किया गया है। बारिश का यह दौर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।