MP

झाबुआ में 15 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त, ग्वालियर से भेजी जा रही थी दमन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 28, 2024

झाबुआ के पिटोल इलाके में सोमवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी कार्रवाई की। यहां 15 करोड़ रुपये से अधिक की शराब से भरे 9 ट्रक और एक कंटेनर जब्त किए गए। यह शराब ग्वालियर से दमन के भेजी जा रही थी, लेकिन परमिट खत्म हो जाने के कारण पकड़ी गई।

‘मुखबिर से मिली थी सूचना…’

पिटोल चौकी प्रभारी पलवी भाबर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से दमन जा रहे एक ट्रक की परमिट अवधि समाप्त हो गई है। जिसके आधार पर जब चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने ट्रक को रोका और परमिट की जांच की तो पता चला कि परमिट समाप्त हो चुका है। जिसके आधार पर ट्रक को जब्त कर चौकी लाया गया तो ट्रक में महंगी शराब मिली।

झाबुआ में 15 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त, ग्वालियर से भेजी जा रही थी दमन

इसी तरह, आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से दमन जा रहे कई शराब ट्रकों का परमिट समाप्त हो गया है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आबकारी प्रभारी बसंती भूरिया ने एक टीम गठित कर पिटोल चेक पोस्ट के सामने विशेष नाकाबंदी की।