‘मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा’ बोले – कैलाश

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 6, 2023

Mp Election 2023: इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय एक के बाद एक बयान दे रहे है। जिससे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने बुधवार के बाद गुरुवार को नया बयान दिया है। बता दे कि, वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा।

कैलाश विजयवर्गीय प्रतिदिन इंदौर-1 के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनता को संबोधित कर रहे है। गुरुवार को उन्होंने वार्ड 5 में आयोजित सभा में जनता को संबोधित किया। उन्होंने उनकी प्राथमिकता को दर्शाते हुए कहा कि वो बीजेपी को आशीर्वाद दें और कांग्रेस को इस वार्ड से एक भी वोट न मिले।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे बताया कि वे एक पोलिंग बूथ के अध्यक्ष को 51 हजार रूपए देंगे अगर वहां कांग्रेस को कोई भी वोट नहीं मिलता। वे उपलब्ध विकास की बात करते हुए यह कहते हैं कि वे इंदौर को विकास के मामले में नंबर-1 पर रखेंगे और इंदौर-1 में भी विकास होगा। उन्होंने नशे पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही है।

साथ ही इंदौर-1 में मैं 10 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बनवाऊंगा, कॉलेज बनवाऊंगा। चुनाव के बाद पहला काम नशे पर वार होगा। यहां नशे के कारोबार करने वालों को सांस नहीं लेने दूंगा।