IAS अफसर का डॉगी हुआ लापता, तलाश में लगी ग्वालियर पुलिस, डॉगी ढूंढने वाले को मिलेगा उचित ईनाम

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 2, 2023

मध्यप्रदेश में IAS अफसरों के बीच एक डॉगी को ढूंढने की हलचल मची हुई है। भोपाल से दिल्ली के लिए जा रहे IAS अफसर के 2 कुत्ते थे। आपको बता दें कि देर रात शुक्रवार को ग्वालियर में बिलौआ के पास अफसर का स्टाफ खाना खाने के लिए रुका तो उसी समय एक डॉगी वहा से भाग गया। ग्वालियर पुलिस ने एमपी केडर अफसर के डॉगी के चक्कर में पूरा इलाका छान मारा। वही, जब डॉगी के अते-पते नही मिले तो उसके पोस्टर को हर जगह चिपकाया गया है।

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि एमपी केडर के IAS राहुल द्विवेदी जो कि दिल्ली में तैनात है उनके 2 डॉगी को भोपाल से दिल्ली कार से ले जाया जा रहा था। दरअसल, शुक्रवार को स्टाफ दोनो डॉगी को ले जा रहे थे। लेकिन, बीच में स्टाफ ने बिलौआ पर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकें। वहीं, जब स्टाफ के लोग खाना खा रहे थे उतने में ही दोनो डॉगी गाड़ी से भाग गए। उससे वहां हलचल मच गई। हालांकि स्टाफ ने उनमें से एक डॉगी को ढूंढ लिया गया हैं। लेकिन, दूसरे का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया हैं।
वही, इसके बाद जब बहुत मेहनत के बाद भी स्टाफ को दूसरा डॉगी हाथ नहीं लगा तो फिर उन्होंने दिल्ली में IAS को कॉल कर इस घटना की खबर दी। अफसर राहुल द्विवेदी ने अपने एमपी में तैनात भाई अनय द्विवेदी को कॉल कर घटना बताई। जबकि अनय द्विवेदी पहले ग्वालियर नगर निगम में कमिश्नर थे, फिर उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की बातचीत की है। तब से ही पुलिस हरकत में है। पुलिस ने डॉगी की जांच-पड़ताल पूरा इलाका छान मारा, लेकिन फिर भी डॉगी की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। डॉगी की खोजबीन के लिए पोस्टर लगवाए हैं। जिसमें डॉगी का पता बताने वाले को ईनाम मिलने का जिक्र है। आपको बता दें कि IAS अफसर के डॉगी का 2 दिन से पुलिस पता लगाने में लगी हुई है।