चंबल हॉटटॉक विवाद पर एक्शन मोड में सीएम यादव, आईजी-डीआईजी को हटाया, दो एसपी पर भी गिरी गाज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 1, 2025

चंबल रेंज में अधिकारियों के बीच सार्वजनिक तौर पर हुई तीखी बहस के चलते आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ और दतिया एसपी वीरेन्द्र मिश्रा को पद से हटा दिया गया है। वहीं, महिला सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते कटनी एसपी अभिजीत रंजन को भी हटाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में देर रात आधिकारिक आदेश जारी किए गए।

बताया गया है कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। दतिया के कार्यक्रम में आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की एयरपोर्ट तक पहुंच को लेकर आईजी सुशांत सक्सेना ने नाराजगी जताई और दतिया एसपी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इसके बाद दोनों अधिकारियों के बीच मंच पर ही बहस शुरू हो गई, जिसे बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भी देखा। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद डीआईजी कुमार सौरभ मूकदर्शक बने रहे।

रविवार दोपहर डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सीएम हाउस पहुंचकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपी। इसके बाद सीएस अनुराग जैन, एसीएस डॉ. राजेश राजौरा और जेएन कंसोदिया से चर्चा कर मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए संबंधित अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए।

आंतरिक विवाद के चलते कटनी एसपी पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटनी एसपी अभिजीत रंजन को उनके कार्य से हटाया गया है। यह कार्रवाई सीएसपी ख्याति मिश्रा के पारिवारिक जीवन में हस्तक्षेप को लेकर उनके पति और परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। हाल ही में ख्याति मिश्रा का तबादला अमरपाटन (मैहर जिला) में एसडीओपी के पद पर किया गया था।

जानकारी के अनुसार, ख्याति मिश्रा और उनके पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा (तहसीलदार, दमोह) के बीच पिछले एक वर्ष से पारिवारिक विवाद चल रहा है। शनिवार को शर्मा अपने परिजनों के साथ ख्याति के कटनी स्थित शासकीय आवास पहुंचे थे। आरोप है कि विवाद के दौरान ख्याति मिश्रा ने पुलिस बुला ली, जिसके बाद पुलिस ने उनके पति को छोड़कर अन्य परिजनों को थाने लाकर मारपीट की।

इस घटना से संबंधित वीडियो शनिवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें थाना परिसर में मारपीट और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शर्मा का कहना है कि एसपी अभिजीत रंजन उनकी पत्नी पर दबाव बनाते हैं, पारिवारिक संबंध तोड़ने और बेटे से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि इस विवाद को लेकर पिछले कई महीनों से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था, लेकिन कोई ठोस प्रशासनिक कदम नहीं उठाया गया था। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मामले की समीक्षा कर कटनी एसपी को पद से हटाने के निर्देश जारी किए।