ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर से टक्कर के बाद पलटी तेज रफ्तार बस, कई यात्री घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 21, 2024

ग्वालियर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। मुरैना से ग्वालियर जा रही एक यात्री बस पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर IIITM के सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।


हादसे में बस में सवार 5 यात्री और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। घायलों में से कुछ को जिला अस्पताल मुरार, हजीरा सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।