गृहमंत्री ने कसा कमलनाथ पर तंज, कहा- क्या खुद स्वतंत्रता संग्रामी है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 10, 2021

मध्यप्रदेश : बाढ़ को लेकर कहा बचाव कार्य खत्म हो चुंका है। अब राहत कार्य तेजी से चल रहे है राहत कैम्प की संख्या घट गई 137 रह गई है। जो लोग ऊँचाई पर थे वो घर जा रहे है। कोरोना को लेकर कह 10 नए केस आये 12 लोग ठीक हुए 162 बचे है रिकवरी रेट 98.8 सैंपल 79 हज़ार लिए गए ।

 

गृहमंत्री ने कसा कमलनाथ पर तंज, कहा- क्या खुद स्वतंत्रता संग्रामी है

कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा मंच के नेता बचे हुए है कमलनाथ पर कसा तंज कमलनाथ क्या खुद स्वतंत्रता संग्रामी है। स्वतंत्रता संग्रामी हमारे पूर्वज थे। साथ ही कहा कमलनाथ को संसद का अनुभव है विधानसभा का अनुभव नहीं है। 30 महीने में पिंजरे में बंद तोता भी सीख जाता है।

महाराष्ट्र के मंत्री सचिन रावत के बयान पर नरोत्तम का जवाब 20 साल से ऐसे ही सुन रहे है। एक नंबर की पार्टी चौथे नंबर पर आ गई ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कह समाज को बांटने का ढोंग कर रहे है। सच्चे हितेषी जब माने जाओगे जब आदिवासी को अपना एक पद दे दोगे। कांग्रेस के लोगों अब लेने की ज़रूरत नहीं है हम ओवर लोडेड है।