भोपाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा की कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2023

Amit Shah in Bhopal : विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति अपने पूरे चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तो वही कांग्रेस भी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार भोपाल आए हैं और वे कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।


भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाले चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभी दिग्गजों के साथ इस मीटिंग को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 जुलाई को आ जाना भोपाल पहुंचे थे जहां देर रात तक बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ में उनकी मीटिंग हुई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश का चुनाव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तत्वधान में भारतीय जनता पार्टी लड़ने वाली है। ऐसे में उन्होंने अभी से ही कमर कस ली है। कोर कमेटी की बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री रात्रि 27 जुलाई की सुबह दिल्ली वापस जाएंगे।