इंदौर जिले में 19 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा, जिसकी घोषणा कलेक्टर आशीष सिंह ने की है। इसके साथ ही वर्ष 2025 के लिए जिले में अन्य स्थानीय अवकाशों की भी अधिसूचना जारी की गई है।
आदेश के अनुसार, 19 मार्च (बुधवार) को रंग पंचमी और 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को दशहरे के अगले दिन जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, 22 अगस्त (शुक्रवार) को अहिल्या उत्सव के उपलक्ष्य में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, ये अवकाश बैंकों और कोषालयों पर लागू नहीं होंगे।

सुरक्षा के घेरे में रंग पंचमी की गेर
इंदौर में रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना या हुड़दंग को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। गेर मार्ग पर स्थित इमारतों और छतों से निगरानी की जाएगी, साथ ही विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी रहे।