MP में झमाझम बारिश से जनजीवन बेहाल, नीमच में 2 बाइक सवार बहे, मंदसौर की सड़कों पर पानी ही पानी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 19, 2025

मध्यप्रदेश के 54 में से 53 जिलों में महज तीन दिनों में मानसून पहुंच चुका है। केवल भिंड ऐसा जिला है जहां मानसून की दस्तक बाकी है, लेकिन वहां भी गुरुवार तक इसके सक्रिय होने की संभावना है। पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।

भोपाल में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। इंदौर में भी दोपहर 1 बजे से लगातार बारिश जारी है। नीमच में एक उफनती पुलिया को पार करते समय दो बाइक सवार बह गए, हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें सुरक्षित बचा लिया। मंदसौर की सड़कों पर करीब डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इंदौर में भी बारिश का सिलसिला जारी

इंदौर में दोपहर लगभग 1 बजे शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की शुरुआत हुई। एक घंटे बाद भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से कुछ हद तक राहत मिली है।

ट्रिपल वेदर सिस्टम से तेज बारिश, कई जिलों में अलर्ट

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि वर्तमान में दो कम दबाव क्षेत्र और तीन चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं अति भारी, तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में ढाई से आठ इंच तक बारिश हो सकती है।

नीमच में जलजमाव बना खतरा

नीमच में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नालों में तेज बहाव आ गया है। मनासा तहसील के देंथल गांव में एक उफनते नाले को पार करने की कोशिश में दो बाइक सवार बह गए। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नाला पार करने वाले महेश तोसावत और उनके भतीजे दीपक तोसावत आंतरी माता गांव के निवासी हैं, जो देंथल से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ एक बकरा भी था, जो तेज बहाव में बाइक सहित बह गया।

नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम तालाऊ में पुलिया पार करते वक्त एक कार तेज बहाव के बीच फंसकर बंद हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला।

इन जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर को नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों में यलो अलर्ट (मध्यम वर्षा की संभावना) जारी किया है। वहीं बड़वानी, अलीराजपुर, धार, खरगोन, उज्जैन, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, आगर-मालवा और विदिशा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और सतना में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

मंदसौर की सड़कें बनीं तालाब

मंदसौर में आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून की पहली ही बारिश में सड़कों पर लगभग डेढ़ फीट तक पानी भर गया। नयापुरा रोड और संजीत रोड की कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, बारिश शुरू होते ही संजीत नाका क्षेत्र की सड़कें टूटने लगी हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।