
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश अब प्राकृतिक आपदा का रूप लेती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले 48 घंटे तक का रेड अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग द्वारा 15 जिलों में अति भरी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है।
अगले 48 घंटे तक का रेड अलर्ट जारी

शहडोल, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, उमरिया और जबलपुर जैसे जिलों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं नदी नाली उफान पर आ गए हैं। बांधों के गेट को खोला गया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
उमरिया में सिर्फ 9 घंटे में 3.5 इंच बारिश हुई है। जिसके कारण जोहिला डैम के चार गेटों को खोला गया है। जबलपुर बरगी डैम के 9 गेट खोलने से नरसिंहपुर, नर्मदा पुरम और सीहोर मे जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
शहडोल में 4 इंच बारिश के कारण 40% शहर जल मग्न हो गया है। वहीं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तक पानी भर गया है। कटनी में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। उमरिया में भी कई मार्गों का संपर्क टूट गया है।
कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा पूर्वी मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाढ़ की चेतावनी देने के साथ ही मौसम विभाग द्वारा अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जबलपुर, सिवनी, बालाघाट दमोह में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, पांढुर्णा शामिल है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, टीकमगढ़, निवाड़ी जैसे 30 से अधिक जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वही नागरिकों से अपील की गई है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले। जल भराव वाले इलाके में जाने से बचे।