नई शराबनीति से खुश उमा भारती ने किया पुष्पवर्षा से CM शिवराज का अभिनंदन, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 27, 2023

MP News: मध्यप्रदेश में शराबनीति को लेकर सरकार के कड़क रवैया से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती काफी ज्यादा खुश है। बता दें कि उन्होंने लंबे समय तक शराब नीति को लेकर काफी ज्यादा विरोध किया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने उनकी बातों को मानते हुए शराब नीति में परिवर्तन कर दिया है, जिसे 1 अप्रैल 2023 से मध्यप्रदेश में लागू भी कर दिया जाएगा। जिसमें कई तरह नियम बनाए है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में की गई शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती के साथ ही संतों का भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को समर्थन मिला है। इतना ही नहीं इस शराब नीति के बाद प्रदेश सरकार की जमकर चर्चाएं हो रही है। ऐसे में आज मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम उमा भारती से मिलने उनके निवास पर पहुंचे।

Also Read: मनीष सिसोदिया की कस्टडी में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड

जहां पर उमा भारती ने फूलों से प्रदेश के मुखिया का स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह ने भी उमा भारती के पैर छुए। इस दौरान का एक वीडियो पूर्व सीएम उमा भारती ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शराब नीति से वहां कितनी ज्यादा खुश हैं। नई शराब नीति के बाद मध्यप्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। जिसकी सभी ने सराहना की है।