पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज इंदौर-भोपाल में आधे दिन का बंद, कई जगह आयोजित होगीं श्रद्धांजलि सभाएं और मौन प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इंदौर और भोपाल में 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक स्वैच्छिक बंद रखा गया है। व्यापारिक, सामाजिक और शैक्षणिक संगठनों ने इसमें भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया है।

Srashti Bisen
Published:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से देश भर में आक्रोश फैल गया है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद, इंदौर और भोपाल शहरों में विरोध स्वरूप 26 अप्रैल (शनिवार) को आधे दिन का स्वैच्छिक बंद रखा गया है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी और भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद की अगुवाई की है, जिसमें व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांगा गया और उन्हें आत्मिक श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया गया।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने समस्त व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संगठनों से अपील की है कि वे शनिवार को दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। बंद पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसका उद्देश्य आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाना और शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि देना है।

कांग्रेस के इस आह्वान को निम्न प्रमुख संगठनों का मिला समर्थन:

  • सियागंज व्यापारी एसोसिएशन
  • क्लॉथ मार्केट व्यापारी संघ
  • छावनी अनाज मंडी संगठन
  • महारानी रोड व राजवाड़ा व्यापारी संघ
  • पोलोग्राउंड औद्योगिक संघ
  • इंदौर सोना-चांदी व्यापारी संगठन
  • होटल व्यवसायी संघ
  • समस्त औद्योगिक व सामाजिक संगठन
  • स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी शामिल

भोपाल में भी आधे दिन का बंद

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए शनिवार को आधे दिन के बंद का ऐलान किया है। चेंबर अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि विभिन्न व्यापारिक संगठनों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति और पुराने भोपाल के व्यापारी इस बंद में सम्मिलित होंगे। सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा।

जरूरी सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि, आम जनता की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल स्टोर और दवा बाजार बंद से मुक्त रहेंगे। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि ये जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन वे इस विरोध में नैतिक रूप से पूरी तरह साथ हैं।

श्रद्धांजलि सभाएं और मौन प्रदर्शन होंगे आयोजित

इस बंद के दौरान कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग एकत्र होकर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि देंगे और आतंक के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस और व्यापारिक संगठनों ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस आधे दिन के स्वैच्छिक बंद में भाग लेकर शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करें और यह संदेश दें कि पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।