भोपाल के बाजारों में दिख रहा GST में बदलाव का असर, त्योहारों से पहले स्टॉक बढ़ाने में जुटे व्यापारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 5, 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी (GST) परिषद की बैठक में आठ साल बाद जीएसटी में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये बदलाव 22 सितंबर से, यानी नवरात्र की शुरुआत से, लागू होंगे। इसके परिणामस्वरूप टीवी, मोबाइल, एलसीडी-एलईडी और वॉशिंग मशीन जैसी कई वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। इस निर्णय से राजधानी भोपाल के व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। उनका मानना है कि दीपावली से पहले इस फैसले के कारण खरीदारी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। व्यापारी 22 सितंबर से अपने स्टॉक तैयार करना शुरू कर देंगे।


GST में बदलाव से बढ़ा खरीदारी का उत्साह

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता अजय देवनानी ने बताया कि वे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का व्यापारियों और 140 करोड़ नागरिकों की ओर से हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणा अब पूरी हो गई है। जीएसटी काउंसिल ने कल अपनी बैठक में इस दिशा में महत्वपूर्ण सुधार लागू किए हैं। देवनानी ने बताया कि 0% और 40% के स्लैब से बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। दिवाली से पहले केंद्र सरकार के इस कदम से सभी वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। पिछले चार महीनों से सुस्त पड़े बाजार में अब活क लौटेगी, ग्राहक खरीदारी के लिए घरों से बाहर आएंगे और इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

दीपावली से पहले बाजार में खरीदारी की होड़

जीएसटी को लेकर अमर उजाला की टीम ने भोपाल के व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों का कहना है कि इस बार वे पिछले साल की तुलना में दोगुना स्टॉक जुटाएंगे। कुछ व्यापारियों ने बताया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद से उन्होंने खरीदी नहीं की थी, लेकिन अब 22 सितंबर से खरीदारी शुरू करेंगे। व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार दीपावली और दशहरा जैसे त्यौहारों में उन्हें दोगुना मुनाफा होगा।

बर्तन भी होंगे सस्ते

न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि आम उपभोक्ताओं की जरूरत की कई वस्तुएं अब सस्ती होंगी। उन्होंने सरकार के इस फैसले को सराहनीय बताया और कहा कि बर्तन भी काफी किफायती हो जाएंगे। अब तक जहां इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा था, वहीं अब यह घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगा। गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से उन्होंने सामान की खरीदी रोक रखी थी, लेकिन 22 सितंबर से खरीदारी शुरू करेंगे।