MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सर्वे किया जाएगा और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीसी) के प्रावधानों के तहत किसानों को उचित भरपाई की जाएगी।
नगरीय निकायों में संचालित समूह नल-जल योजनाओं के करोड़ों रुपये के बिजली बिलों को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। इन योजनाओं के बिजली बिलों में राहत देने के लिए सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। यह कदम पर्यावरण को सहेजते हुए बिजली खर्चों में भी कमी लाएगा, जिससे इन योजनाओं की निरंतरता में मदद मिलेगी।

राजगढ़ पैलेस को किया जा रहा हैं विकसित
छतरपुर जिले में खजुराहो से महज 20 किमी दूर स्थित राजनगर में स्थित राजगढ़ पैलेस को पर्यटन और वेलनेस के लिहाज से विकसित किया जाएगा। खजुराहो में बढ़ते हुए पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इस महल के आसपास 19.214 एकड़ जमीन को योगा, वेलनेस सेंटर और जिम के लिए उपयोग करने की मंजूरी दी गई है।
उज्जैन में आज 24 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 24 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में कुल 582.98 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह निवेश रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और औद्योगिक क्षेत्र को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।