GIS 2025: टेंट सिटी में टू-लेयर सिक्योरिटी, निवेशकों को ई-बस से कराई जाएगी खूबसूरत वादियों की सैर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 19, 2025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक बसों (E Bus) का बेड़ा पहुंच चुका है। इन बसों की व्यवस्था भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड और इंदौर की आइसीटीएल कंपनी द्वारा की गई है। समिट के दौरान 2000 से अधिक मेहमानों के पहुंचने की संभावना है, जिससे निजी वाहनों की अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था लागू की गई है।

ट्रैफिक पुलिस के सुझाव के बाद अतिरिक्त मेहमानों और प्रतिनिधियों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों के माध्यम से एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय, वहां से गेस्ट हाउस, होटल, रिसॉर्ट और केरवा-कलियासोत की सुरम्य वादियों में बनाई जा रही टेंट सिटी तक आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बीसीएलएल और परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

टेंट सिटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्राकृतिक परिवेश से घिरे क्षेत्रों में टेंट सिटी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के इंजीनियर इसके निर्माण कार्य में जुटे हैं। यहां सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस बल और अन्य एजेंसियों की सहायता से दो स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा।

लोकल फ्लेवर्स को मिलेगी नई पहचान

मेहमानों का स्वागत वेलकम ड्रिंक के रूप में मसाला छाछ और टमाटर-धनिए के शोरबे से किया जाएगा। लंच और डिनर में 70 से अधिक व्यंजन परोसे जाएंगे, जिनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ थाई और चाइनीज फूड भी शामिल होगा। मेहमानों को पारंपरिक स्वाद का अनुभव देने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने विशेष मेन्यू तैयार किया है।

वीवीआईपी मेहमानों के लिए 23 फरवरी को भव्य रात्रिभोज

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले कई उद्योगपति 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। उनके स्वागत में एक विशेष वीवीआईपी डिनर आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत करीब 250 उद्योगपति शामिल होंगे। 24 और 25 फरवरी को मानव संग्रहालय में लंच की व्यवस्था की गई है, जबकि 24 फरवरी की शाम को गाला डिनर भी यहीं आयोजित किया जाएगा।