कमलनाथ के गढ़ में बहेगी ज्ञान की गंगा, बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा, जानें शेड्यूल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 2, 2023

Pandit Pradeep Mishra News: विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने वोटरों को रिझाने को लेकर कई तरह के पैतरे अपनाए जा रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर कमलनाथ के गृह क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बहने वाली है, जिसको लेकर तमाम तैयारियां चल रही है।


दरअसल, मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से छिंदवाड़ा में 5 से लेकर 9 सितंबर तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन भी करवाया गया था। जिसमें भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

अब एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है पंडित प्रदीप मिश्रा काफी ज्यादा प्रसिद्ध है ऐसे में उनकी शिव महापुराण में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु ज्ञान लेने के लिए पहुंचेंगे जिसको लेकर तमाम तैयारी को किया जा रहा है। बता दें कि, बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बैठ सकें।

कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा 4 सितंबर को छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा विशेष विमान से पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ पहुंचेंगे, जहां सांसद नकूल नाथ पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी करेंगे। रोजाना कथा का आयोजन 1:00 से 4:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।

इस विशाल कथा को लेकर सिमरिया मंदिर के पास ही 42 एकड़ मैदान में कथा की व्यवस्था की गई है। कथा में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से बैठक व्यवस्था के लिए इंतजाम किए गए हैं। तीन वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए लकड़ी प्लाई वाली फ्लोरिंग लगाई है।

इतना ही नहीं 50 एलईडी का भी इंतजाम किया गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां उनका खुली जीव में रोड शो भी होने वाला है। विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का यह धर्म दांव काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है।