G-20 Agriculture Group Meeting Live : जैविक खेती में मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में नम्बर 1 है- CM शिवराज

ashish_ghamasan
Updated:
G-20 Agriculture Group Meeting Live : जैविक खेती में मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में नम्बर 1 है- CM शिवराज

इंदौर। भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह के कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक का आयोजन आज से इंदौर में किया जा रहा है। इसमें जी-20 के 19 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 10 विशेष आमंत्रित देश और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंच चुके है। वे यहां आठ घंटे रहेंगे और रात 8 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यस टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में पहुंचे है। मुख्यमंत्री ने विदेशी मेहमानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा है अतिथि देवो भव:। देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है।

CM शिवराज ने कही ये बातें

  • जैविक खेती में मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में नम्बर 1 है- CM शिवराज
  • प्रकृति का दोहन न करें, जितना मिले उतना लें
  • कीटनाशक से पक्षियों की प्रजाति खत्म हो गई
  • कीटनाशक के उपयोग से ये धरती आने वाले समय में रहने लायक नहीं रह जाएगी
  • मप्र में 17.5 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है
  • प्राकृतिक खेती में गोबर, गोमूत्र, केंचुआ से खाद बना रहे है
  • सैटेलाइट से मौसम का पूर्वानुमान और फसल हेल्थ कार्ड से किसानों की आय बढ़ाएंगे
  • मप्र चीता स्टेट बन गया है और भी चीते आने वाले हैं
  • मप्र में 60 हजार किसान कर रहे प्राकृतिक खेती
  • मप्र का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं
  • कृषि डिजिटलकरण में नए आयाम बना रहे हैं
  • मप्र में कृषि ग्रोथ रेट 80 प्लस रही है, जो एक दशक से है
  • मप्र में लगातार कृषि उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास किया है
  • अब 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है, इसे 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का प्रयास है
  • आधुनिक तकनीक का हो रहा इस्तेमाल
  • मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है सरकार
  • मोटे अनाज को भूल गए थे लोग, पीएम ने मोटे अनाज को श्रीअन्न कहा
  • दुनिया की आवश्यकताओं की पूर्ति भारत कर रहा है
  • दुनिया में खाद्य सुरक्षा में भारत का बड़ा योगदान
  • भारत के लिए यह गर्व का विषय है
  • भारत कहता है जियो और जीने दो
  • वर्ष 2030 तक 345 मिलियन टन खाद्यान की मांग हो जाएगी
  • खाद्य की जरूरतों को पूरा करने के समृद्ध प्रयास करें
  • मैं खुद भी किसान हूं
  • महीने में एक बार अपने खेत पर जाता हूं और कृषि में नवाचार करने का प्रयास करता हूं
  • निषिद चाकरी भीख निदान की कहावत है
  • अगर उत्पादन बढ़ाना है तो नए बीज पर अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल निरंतर करते रहना होगा

Also Read – बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे कमलनाथ, BJP और धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात