भोपाल मेट्रो का पहला कमर्शियल रन अक्टूबर में, 60 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 28, 2025

भोपाल मेट्रो की अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन ट्रैक पर यह फिलहाल 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। स्टेशनों के बीच की दूरी और कॉरिडोर की लंबाई को ध्यान में रखते हुए यह गति निर्धारित की गई है। इस स्पीड पर एक स्टेशन से अगले स्टेशन तक का सफर मात्र 2 मिनट में तय होगा। मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर से नवंबर के बीच शुरू होने की संभावना है।

31 मई को इंदौर में मेट्रो के संचालन के बाद अब सरकार और संबंधित विभागों का ध्यान पूरी तरह भोपाल मेट्रो पर केंद्रित हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि शेष कार्य अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाए। रविवार को उन्होंने स्वयं मेट्रो में यात्रा कर प्रगति का जायजा भी लिया।

रेलवे की रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की टीम, जो लखनऊ से भोपाल पहुंची थी, ने मेट्रो को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रैक पर सफलतापूर्वक चलाया है। करीब 13 दिनों तक टीम ने इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की। रिपोर्ट इसी सप्ताह मिलने की संभावना है। इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) की टीम अंतिम निरीक्षण करेगी। सभी परीक्षणों में मंजूरी मिलने के बाद ही भोपाल मेट्रो में आम यात्रियों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।

2225 करोड़ की लागत से सुभाषनगर से एम्स के बीच दौड़ेगी मेट्रो

भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन पर तेजी से काम हो रहा है, जो एम्स से लेकर करोंद तक फैली हुई है। वहीं, दूसरी लाइन—ब्लू लाइन—भदभदा से सोनागिरी तक प्रस्तावित है। ऑरेंज लाइन का विकास लगभग 6941.40 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत सुभाष नगर से एम्स स्टेशन के बीच लगभग 2225 करोड़ रुपए की लागत वाला प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है।

2030 में मेट्रो के दोनों रूट पर दौड़ेंगी ट्रेनें

सरकार का लक्ष्य है कि भोपाल मेट्रो के दोनों कॉरिडोर—ऑरेंज और ब्लू लाइन—वर्ष 2030 से पहले पूरी तरह से संचालन में आ जाएं। मेट्रो की अधिकतम डिज़ाइन गति 90 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है, हालांकि ट्रैक पर यह 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में लगभग दो मिनट का समय लगेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साइनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और रियल-टाइम सूचनाएं देने वाली आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दिव्यांगजनों के सुगम आवागमन हेतु भी विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।