MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिमी हिस्से को जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना पर 1347.6 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

📢 मध्य प्रदेश 🛣
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 2, 2025
ग्वालियर-मुरैना के विकास में होगा बड़ा योगदान
यह बाईपास न केवल ग्वालियर और मुरैना जिले को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को भी आपस में जोड़ेगा। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के साथ-साथ आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को भी जोड़ने का काम करेगी।
यातायात होगा सुगम, यात्रा समय में होगी बचत
इस सड़क खंड के विकास से लंबी दूरी की यातायात व्यवस्था पहले से अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी हो जाएगी। माल ढुलाई के लिए ट्रकों और अन्य भारी वाहनों को बेहतर, चौड़ी और बाधारहित सड़क उपलब्ध होगी, जिससे सामान की ढुलाई तेज़ और सुरक्षित हो सकेगी। इसके अलावा, यातायात जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या में भारी कमी आएगी, जिससे वाहन चालकों को सुगम और निर्बाध सफर का लाभ मिलेगा। यह बाईपास वाहनों की गति को नियंत्रित रखते हुए सड़क पर अत्यधिक भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।