‘कितने दिन रहेगी वर्दी, हम भी देखेंगे’, छिंदवाड़ा में किस पर फूटा कमलनाथ का गुस्सा? बीच मंच से दे दी चेतावनी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई में एक कार्यक्रम के दौरान टीआई पर निशाना साधते हुए पुलिसकर्मियों से वर्दी की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि समय बदल सकता है, इसलिए अधिकारी अपनी वर्दी की मर्यादा बनाए रखें।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहां से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने टीआई पर कड़ा प्रहार किया।

टीआई को कमलनाथ की चेतावनी

कमलनाथ ने कहा कि मैं हमेशा पुलिसकर्मियों से कहता हूं कि वे अपनी वर्दी का सम्मान करें। सबसे पहले, उन्हें अपनी वर्दी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। मैंने टीआई के बारे में जो सुना, वह चौंकाने वाला है। आखिर यह टीआई है कहां? सभी लोग कान खोलकर सुन लें—यह वर्दी कब तक रहेगी, यह भी देखा जाएगा। आने वाला समय भी हम देखेंगे। मैं टीआई से कहना चाहता हूं कि अपनी वर्दी संभालकर रखें।

बीजेपी का बिल्ला लिए घूमने वालों पर तंज

आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपनी जेब में बीजेपी का बिल्ला रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे दिखा देते हैं। यह टीआई भी ऐसा ही कर रहा है, जिसने खुले तौर पर बीजेपी का बिल्ला लगा लिया है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए होता है, न कि किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए। अगर पुलिस पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाएगी, तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्तमान में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियाँ हैं, और आज आपको सही संदेश मिलना चाहिए।

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लोगों के साथ अन्याय

'कितने दिन रहेगी वर्दी, हम भी देखेंगे', छिंदवाड़ा में किस पर फूटा कमलनाथ का गुस्सा? बीच मंच से दे दी चेतावनी

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ जानबूझकर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, लेकिन छिंदवाड़ा के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं, यहां तक कि पेट्रोल तक उपलब्ध नहीं हो रहा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, समय बदलेगा और सत्य की जीत निश्चित होगी।