इंदौर-अयोध्या के बीच शुरू हो सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने एयरलाइन्स से की मांग

एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने एयरलाइन्स से इंदौर से अयोध्या फ्लाइट चलाने के लिए कहा है। 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है और इंदौर से भी लोग अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं इसलिए सांसद लालवानी ने एयरलाइंस से योजना बनाने के लिए कहा है।

इंदौर-अयोध्या के बीच शुरू हो सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने एयरलाइन्स से की मांग

इसके अलावा एयरपोर्ट पर पार्किंग के विषय में भी चर्चा हुई और जिला प्रशासन, पुलिस एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी मिलकर टैक्सी एवं ऑटो संगठन से बात करेंगे एवं एक कमेटी बनाकर समस्याओं को सुलझाया जाएगा। पीक टाइम में एक ही एंट्री गेट होने से यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर काफी समय लगता है इसलिए एक और गेट एंट्री के लिए खोलने पर सहमति बनी है। साथ ही, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 132 पदों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति भी दी है।

इंदौर-अयोध्या के बीच शुरू हो सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने एयरलाइन्स से की मांग

इंदौर-अयोध्या के बीच शुरू हो सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने एयरलाइन्स से की मांग

सांसद लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इंदौर में भी डिजीयात्रा शुरू करने के लिए अनुरोध किया था और जल्द ही यह सुविधा एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगी। इसके अंतर्गत एक डेडीकेटेड गेट होगा जहां कैमरा लगा होगा और यात्रियों का चेहरा स्कैन कर उन्हें अंदर आने की अनुमति देगा। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी।

इंदौर एयरपोर्ट पर कार्गो की बड़ी सुविधा उपलब्ध है इसका उपयोग कैसे बढ़ाया जाए इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं इंडस्ट्री की संस्थाओं की एक बैठक होगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उसी अनुपात में एयरपोर्ट के विस्तारित कारण एवं सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम चल रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

साथ ही, कोरोना के बाद पहली बार इंदौर एयरपोर्ट को मुनाफा हुआ है। वर्ष 2022-23 में 83 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है और कुल आमदनी 102 करोड रुपए से ज्यादा है यानी एयरपोर्ट को करीब 19 करोड रुपए का फायदा हुआ है। इस बैठक में जिलाधीश डॉक्टर इलैया राजा टी, एयरपोर्ट डायरेक्टर सी रवींद्रन, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सावन लड्ढा, राहुल गोयल समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।