Breaking News : महाकाल मंदिर की छत पर लगी आग, भक्तों में मची अफरा-तफरी 

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 5, 2025

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना सामने आ रही हैं। मंदिर के गेट नंबर 1 के पास स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई। यह आग मुख्य रूप से सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरियों में लगी, जिससे भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। महाकाल मंदिर के प्रशासक, प्रथम कौशिक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में लगी थी, जो कंट्रोल रूम की छत पर स्थित थी। हालांकि, समय रहते आग को बुझा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं

इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। केवल बैटरियों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही इस पर कुछ स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

आग पर काबू पा लिए जाने के बाद, महाकाल मंदिर का गेट फिर से भक्तों के लिए खोल दिया गया है और सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं।