उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की कर में अचानक हरिफाटक ओवरब्रिज पर आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि, कार में अचानक बदबू आने के बाद गाड़ी में मौजूद लोग उतर गए थे। देखते ही देखते गाड़ी पूरा तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दर्शन करने के लिए इंदौर के रहने वाले सुनील यादव अपने बेटे और दिल्ली के दोस्तों के साथ बुधवार को उज्जैन आए थे।
![महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार में लगी आग, ऐसे बचाई सवारियों ने अपनी जान 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/08/ghamasan-56463699.jpg)
लेकिन इस दौरान अचानक बोनट से धुंआ और बदबू आने लगी। इसके बाद उन्होंने फौरन ओवर ब्रिज पर गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी में आग इतनी तेज लगी कि उसे बुझाए नहीं जा सका पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी है।
इस दौरान ओवरब्रिज पर भारी जाम लग गया सूचना मिलने के बाद मौके पर फोन पुलिस पहुंची। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि, सावन के महीने में बाबा महाकाल की नगरी में बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।